मथुरा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया था. जिस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए घर पर दबिश देने वृंदावन कोतवाली इलाके के परखम गुजर गांव गयी हुई थी. जहां पर पहुंचकर पुलिस ने जमकर उत्पात मचाया है. आरोपियों के घर पर जमकर तोड़फोड़ की है. जिसमें घर में घुसकर चारपाई, कुर्सी सहित मकान की रेलिंग और दीवार तोड़ दी.
क्या था मामला-
बता दें कि वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया था. आरोप है कि पुलिस की टीम ने जब जवाबी कार्रवाई की तो केरोसिन तेल डालकर जलाने की कोशिश की गई थी. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. जिसकी शिकायत डायल 100 पर पुलिस को दी गई थी. शिकायत मिलने पर कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. जिसमें एक गुट के लोगों ने पुलिस के पहुंचने पर एक गुट के लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी की गई.
कोर्ट में विचाराधीन है मामला
जानकारी के मुताबिक एक जमीन को लेकर दो पक्षों में लम्बें समय से विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है एवं कोर्ट ने जमीन पर स्टे लगाया हुआ है. आरोप है कि बुधवार दोपहर उस जमीन पर कब्जा करने के नियत से एक गुट के लोग पहुंचे. दूसरे गुट के लोगों ने इसका विरोध किया. फिर दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया. इस बीच किसी ने 100 नंबर पर इसकी शिकायत की. सूचना मिलने पर SHP और दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
पुलिस के पहुंचते ही शुरू कर दी पत्थरबाजी
सूचना पर पहुचे पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस के पीछे बदमाश डंडे लेकर भागे. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी को कब्जा करने वाले लोगों ने दबोच लिया और उसके शरीर पर केरोसिन तेल डाल दिया. वे उसे आग के हवाले करना चाहते थे, उससे पहले साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसकी जान बचाई और अपनी जान बचाकर वहां से फरार हुए.