यूपी के बरेली जिले के नबावगंज, बहेड़ी सहित पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में कई ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके फर्जी दारोगा विनोद शर्मा बहेड़ी पुलिस के राडार पर आ चुका है। उसकी तलाश में पुलिस उसके सभी संभावित ठिकानों पर तकरीबन रोजाना ही छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस की नाक में दम करने वाला फर्जी दारोगा पुलिस गिरफ्त से दूर है।
हर वारदात के बाद बदल देता है अपना ठिकाना
- जनता और पुलिस के लिए सिरदर्द बने फर्जी दरोगा की तलाश में पुलिस ने बरेली समेत उत्तराखंड के कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन व हाथ नहीं लगा।
- सात नवंबर को फर्जी दारोगा ने कस्बे के डाकखाना रोड स्थित विष्णु ज्वैलर्स के मालिक विष्णु गंगवार से 82 ग्राम वजन की 21 अंगूठी की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।
- पुलिस छानबीन में कृष्णा ज्वैलर्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फर्जी दारोगा और उसका साथी दिखे।
- जिसके आधार पर उसकी पहचान बरेली के सीबीगंज निवासी विनोद शर्मा व उसके साथी की पहचान उसके बेटे के रूप में हुई।
- इसके साथ पुलिस को उनके अन्य कई वारदातों में शामिल होने की जानकारी मिली।
- इसके बाद से पुलिस आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में दबिश दे रही है।
- फर्जी दारोगा विनोद शर्मा हर वारदात के बाद अपना ठिकाना बदल देता है।
- जिससे उसे पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता है और कुछ दिन की भागमभाग के बाद पुलिस उसे भूल जाती है।
- इसके बाद वह किसी अन्य जगह पर वारदात को अंजाम दे देता है।
- इस बार बहेड़ी पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।