जौनपुर: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 15 लाख रुपये बरामद किये
- बॉर्डर सेलिंग प्लान के तहत चुनाव से पहले 1500000 रुपए गाड़ी से हुए बरामद
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी के समीप थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह एवम चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने वाहन चेकिंग के दौरान एक इंडिका कार से 15 लाख रुपये नगद बरामद किया।
- पूछताछ के दौरान इंडिका सवार स्वयं को मेहनाजपुर स्थित इलाहाबाद बैंक का कर्मी बताया बरामद 15 लाख रुपये से सम्बंधित कागज न दिखा पाने की स्थिती में थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर स्पेशल गठित टीम उड़न दस्ता और इनकम टैक्स के हवाले कर दिया।
- कथित बैंक कर्मी से इस मामले अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है।
- बताते चलें कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद जनपद में इतनी बड़ी रकम पहली बार पकड़ी गई है।
- इसके अलावा चेकिंग अभियान के दौरान 28 वाहनों का चालान,8 वाहनों को सीज व पांच हजार रुपए जुर्माना वसूला।
- अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है बॉर्डर सीलिंग प्लांट के तहत गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी।
वही इंडिगो कार सवार 3 लोगों की चेकिंग के दरमियान उनके कार से प्राप्त 1500000 रुपए बैठे हुए लोगों का कहना था कि पैसे वह बैंक में जमा करने जा रहे थे लेकिन कोई रिकॉर्ड उनके पास ना होने के कारण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सहित संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]