Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में जोश, पहले ही दिन रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन

UP Police Recruitment 2018

UP Police Recruitment 2018

यूपी पुलिस में 22 जनवरी से शुरू हुआ फॉर्म भरने का सिलसिला पहले दिन रिकॉर्ड नंबरों तक पहुंच गया। भर्ती बोर्ड के आईजी वितुल कुमार ने बताया कि पहले दिन 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भर्तियों के लिए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्टेशन कराया है। वहीं करीब 10 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्टेशन के साथ फॉर्म पूरा भरकर फीस भी जमा कर दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फॉर्म आने शुरू हुए है उससे 25 से 30 लाख आवेदन आने की संभावना है।

अगले पेज पर पढ़ें भर्ती से संबंधित पूरी खबर…

ऑनलाइन आवेदन की चल रही है प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश पुलिस में बहु प्रतीक्षित सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन लेने का सिलसिला 22 जनवरी से शुरू हो गया है। अभ्यर्थी 22 फरवरी 2018 तक इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने बताया कि 23520 नागरिक पुलिस के आरक्षी, 18 हजार पीएसी आरक्षी की सीधी भर्ती और 480 पद पर कुशल खिलाड़ी कोटे से नागरिक पुलिस के आरक्षी की भर्ती होनी है। फिलहाल खिलाड़ी कोटे से होने वाली भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं होगी।

18 हजार पीएसी की भर्तियों में महिलाएं आवेदन नहीं कर सकेंगी। वहीं 23520 आरक्षी पदों में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इन भर्तियों में 18 से 22 साल की उम्र के इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। आयु की गणना 1 जुलाई 2018 से होगी। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक खोल दिया है। अभ्यर्थी इस लिंक (http://prpb.gov.in/Notifications.aspx) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए सभी दिशा निर्देश वेबसाइट पर फॉर्म भरने से पहले ही बता दिए गए हैं। प्र‌थम चरण में अभ्यर्थी को पोर्टल पर रजिस्टेशन कराना होगा। सामान्य, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। जोकि डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं। ऑफलाइन मोड में ई-चालान से भी भुगतान कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आवेदन में सही और योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को 300 नंबर की लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत जवाब के लिए निगेटिव मार्किंग का प्राविधान भी किया गया है।

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। जिसमें पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। सभी चरणों को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को चयन के लिए योग्य माना जाएगा। हर चरण में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसके आधार पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

Related posts

शादाब चौहान पार्टी ज्वाइन करते ही बने रालोद के नये प्रदेश प्रवक्ता

Shambhavi
6 years ago

कासगंज: डकैतों के आतंक के साए ने खौफज़दा ग्रामीण, पुलिस पड़ी कमजोर

Shivani Awasthi
7 years ago

आगरा: राजनीतिक दलों ने आज किया देशव्यापी बंद का आह्वान

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version