प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी इस समय बदमाशों के साये में है। जिला में ताबड़तोड़ संगीन वारदातें हो रही हैं लेकिन पुलिस अपराध का आंकड़ा कम दिखाने के लिए केवल बड़ी घटनाओं में केस दर्ज करती है, जबकि छोटी घटनाओं में एफआईआर तक दर्ज नहीं होती ऐसा आरोप जिले के निवासी लगा रहे हैं। अभी हाल ही में एक महिला से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने बदमाश की तस्वीर जारी की है, जो बेहद चौंकाने वाली है। इस तस्वीर में बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े महिला की कनपटी पर तमंचा ताने हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस सोशल मीडिया के जरिये बदमाश को गिरफ्तार कराने का प्रयास कर रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि ये बदमाश पुलिस के शिकंजे में कब फंसते हैं।
जानकारी के मुताबिक, मामला दो दिन पहले मंगलवार का बताया जा रहा है। यहां लक्सा-गुरुबाग मुख्य मार्ग पर संत नगर कॉलोनी मोड़ के समीप शाम 5:00 बजे बाइक सवार दो बदमाश खड़े थे। सामने से एक महिला गुजरी तो एक बदमाश उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गले से चेन खींचने लगा। महिला बदमाश से उलझ गई और आसपास के लोग दौड़ कर नजदीक आये तो दूसरा बदमाश भी बाइक से उतरा और तमंचा लहराते हुए सबको दूर हट जाने के लिए धमकाने लगा।
इसी बीच पहला बदमाश महिला की चेन का आधा हिस्सा छीनने में कामयाब हो गया फिर दोनों तमंचा लहराते हुए खड़े रहे। इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर निकल गए। यह सारा वाकिया नजदीक स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना से इलाकाई लोगों के बीच भय का माहौल व्याप्त है। इस संबंध में सीओ दशाश्वमेध स्नेहा तिवारी ने बताया कि महिला सोनभद्र की है और उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने से मना किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर पड़ताल कर रही है। जल्द ही बदमाश गिरफ्तार कर लिए जायेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज ने जिले की पुलिस की कार्यशैली और अपराधियों के बीच कानून के भय की पोल खोल कर रख दी। फुटेज वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई और लक्सा थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।