हमीरपुर। देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार को गाइडलाइन बनाने का निर्देश देने के बीच बुधवार को जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया।
- यहां सैकड़ों की संख्या में एक समुदाय के लोग सदर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कुछ अराजक तत्वों द्वारा फेसबुक पर धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वाले पोस्ट वायरल करने को लेकर तहरीर दी।
- मामले की गंभीरता को भांपते हुए आनन-फानन में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- शहर काजी अजमत अली ने बताया कि कुछ अराजक तत्व फेसबुक व सोशल मीडिया के माध्यम से उनके समुदाय की धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचा रहे हैं।
- उन्होंने बताया कि ऐसे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
- सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
- वहीं अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर का संज्ञान लेते हुए एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि शांति का माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
- फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की तलाश की जा रही है।
- पुलिस जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
- बताते चलें कि सोशल मीडिया व व्हाट्सएप पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं
- जिसमें समुदाय विशेष के लिए बेहद अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिस कारण लोगों में भारी आक्रोश है।
रिपोर्ट-अमित कुमार शुक्ला
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें