Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर: रेलवे ट्रैक पर धरना देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

Police stopped Congress leaders rail stops protest

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए एक साल पूर्व केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा बदलापुर विधानसभा वासियों से किए गए वादे को पूरा कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया।

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे ट्रैक पर धरना:

रेल महाप्रबंधक के नाम संबोधित छ: सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम रमापति बिन्द को सौंपा। रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता इंद्रमणि दूबे ने कहा कि सालाना करोड़ों रुपये की आय देने वाला यह स्टेशन समस्याओं से जूझ रहा है।

इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही सद्भावना व मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों को आर्थिक नुकसान के साथ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस नेताओं का रेल रोको आंदोलन:

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दुबे ने किया। 20 दिन पूर्व कांग्रेसियों द्वारा इसी प्रकार एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग के लिए श्री कृष्णा रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया था और साथ में रेलवे महाप्रबंधक को संबोधित ज्ञापन दिया गया.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंद्रमणि दुबे ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम कांग्रेसी रेल रोको आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

जिसके चलते शुक्रवार को धरने के पश्चात ट्रेन के ठहराव के लिए जब कांग्रेसी ट्रैक की तरफ आगे बढ़ रहे थे, सिविल पुलिस और आरपीएफ जीआरपी के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।

प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हुई झड़प:

इस दौरान प्रशासन व प्रदर्शनकारियों में खूब झड़प हुई किंतु अथक प्रयासों के बाद भी कांग्रेसी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।

जिसके चलते इंद्र मणि दुबे ने पुलिस व आरपीएफ जवानों का सम्मान करते हुए रेलवे बोर्ड को 15 दिनों का मोहलत देते हुए कहा कि अगर अब भी हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो हम कांग्रेसी हैं, उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. फिर चाहे तो हमें जेल जाना क्यो न पड़े।

प्रदर्शन के दौरान मुंशी राजा, सत्यवीर सिंह, विवेक यादव, महात्मा शुक्ला, सुनील गौतम, रविंद्र दुबे, निलेश पांडे, सत्यम मिश्रा, योगेश गौतम, रमेश बिंद, रिंकू गौतम, महेश उपाध्याय, दिलीप खरवार, सुरेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक यादव, राजेश विश्वकर्मा, मनोज बिन्द, अंकज उपाध्याय, लल्लू यादव, पवन उपाध्याय सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक शुरू, निर्मल अखाड़े में हो रही बैठक, 2019 के अर्द्ध कुम्भ की तैयारियों को लेकर बैठक, फर्जी बाबाओं की सूची हो सकती है जारी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पेट्रोल, डीजल-रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में भारत बंद

Sudhir Kumar
6 years ago

NH91 पर सब्जी लेने मंडी जा रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हादसे में छोटे भाई की हुई दर्दनाक मौत, बड़ा भाई हुआ घायल, लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु कराया सीएचसी सिकंदराराऊ में भर्ती, कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के एनएच 91 के एटा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version