जनपद मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सुरक्षा की दृष्टि से चलते चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है| जनपद में कांवड़ मार्ग पर भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं .इसके साथ ही पुरकाजी से लेकर खतौली तक कांवड़ मार्ग पर 5 ड्रोन कैमरे भी भेजे गए हैं जिससे सिटी और हाईवे पर कावड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरों से भी की जा रही है|

शहर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी चौक पर एसपी सिटी और सीओ सिटी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद ड्रोन कैमरे उड़ाकर कावड़ यात्रा का जायजा लिया. इस मौके पर एसपी सिटी ने बताया कि जनपद में भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान असामाजिक तत्व पर निगरानी की जा सके साथ ही तीन ड्रोन कैमरे भी जनपद में उपलब्ध है जिनके द्वारा कावड़ यात्रा की निगरानी की जा रही है.

कांवड़ियों का पड़ाव बना मुज़फ्फरनगर:

दरअसल हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली एनसीआर हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश आदि राज्यों में जाने वाले शिव भक्त कावड़ियों की भारी संख्या हरिद्वार से चलने के बाद मुजफ्फरनगर जनपद से होकर अपने गंतव्य स्थान को पहुंचती है. इसके चलते अब जनपद में कावड़ियों की भारी भीड़ यहाँ से गुजरती है जिसमें प्रशासन द्वारा तमाम तरह की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है|

चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी की नज़र:

खुद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस पूरी कावड़ यात्रा की निगरानी में है. जहां जनपद में विभिन्न नगर पंचायत नगर पालिका परिषद और ग्राम पंचायत द्वारा तमाम तरह की व्यवस्था की गई है वही जिला प्रशासन ने नगर पंचायत और नगर पालिका के सहयोग से 215 सीसीटीवी कैमरे शहर और इतने ही कैमरे ग्रामीण क्षेत्रो में लगाए गए है|

5 ड्रोन कैमरे कावड़ यात्रा की निगरानी में लगाए गए:

शनिवार को थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी चौक पर एसपी सिटी ओमवीर सिंह व सीओ सिटी हरीश भदोरिया सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में एसपी सिटी ने ड्रोन कैमरे उड़ाए SP सिटी ओमवीर सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां की गई है|

कावड़ियों की सुविधा के लिए बनाये गए अस्थाई चौकियां:

पूरी कावड़ यात्रा का मार्ग सीसीटीवी कैमरा से कवर है इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है .लगभग 215 कैमरे शहरी क्षेत्र में और इतने ही कैमरे ग्रामीण इलाकों में नगर पंचायत में ग्राम प्रधानों द्वारा लगाए गए हैं इसके अलावा तीन ड्रोन कैमरे शहर में खतौली और पुरकाजी में भी ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं.

सुरक्षा को लेकर अस्थाई चौकियां बनाई गई है एक कंट्रोल रूम है जिसमें अधिकारी बैठते हैं कुछ कावड़ सेवा शिविर के पास में खोज लगाई गई है अगर किसी कावड़िया को कोई परेशानी होती है तो तुरंत उसकी सुरक्षा की जा सके.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें