उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब कई घटनाओं को अंजाम दे चुके शातिर लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गए. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटपाट किए गए सामान सहित 17 मोबाइल व दो एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।
एएसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी:
रायबरेली में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लुटेरों के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस टीम ने मिलकर दो शातिर लुटेरों को पकड़ा है.
जिनमें एक लुटेरा अनूप सिंह लखनऊ व आसपास के अन्य जनपदों में भी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था और जेल जा चुका है. वह हर बार घटना में एक नया साथी बना लेता था।
आईजी व एसपी की तरफ से पुलिस टीम को इनाम:
एएसपी ने बताया कि लुटेरों को गिरफ्तार करने में सीसीटीवी कैमरों का भी अहम योगदान रहा, जिनके सहारे पिछले महीने शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करने में सहायता प्राप्त हुई.
एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए आईजी रेंज लखनऊ की तरफ से 20 हजार रुपये व एसपी रायबरेली की तरफ से 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।