उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल हापुड़ स्टेशन के पास एक अज्ञात बुजुर्ग की ठण्ड लगने से मौत हो गई और उसका शव घंटो तक वहीं पड़ा रहा। काफी देर बाद एक पुलिसकर्मी आया और उसके शव को थ्रीव्हीलर में लादकर ले गया। शव का सिर और पैर थ्रीव्हीलर (ऑटो) से बाहर ही निकला रहा जिसकी वीडियो वायरल हो गई। शव सड़क पर वाहनों से कई बार टकराने से बचा और पुलिसकर्मी इस पर कोई ध्यान नहीं देता दिखाई दिया।
शव वाहनों का क्यों नहीं हो रहा प्रयोग
- आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि कैसे एक पुलिसकर्मी स्टेशन के पास मिले शव को थ्रीव्हीलर में ले जा रहा है।
- इस शव का सिर और पैर बाहर निकले हुए हैं।
- घंटो तक इसी तरह इस शव को थ्रीव्हीलर में पोस्टमर्टम हॉउस तक ले जाया गया।
- शव का सिर और पैर सड़क पर जा रहे वाहनों से कई बार टकराने से बचा।
- लेकिन किसी ने भी थ्रीव्हीलर से उतर कर तक नहीं देखा।
- सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब हापुड़ में शव वाहन हैं तो उनका इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता।
- इस बारे में जब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।