जौनपुर। खबर यूपी के जौनपुर से है जहां पुलिस टीम पर हुए हमले में सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं मामला जमीन विवाद को लेकर हुए विवाद की सूचना पर पहुुँुँची पुलिस टीम पर लोगो ने ईट पत्थर से हमला किया फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए अन्य की जांच में जुट गई।
https://twitter.com/tanmaybaranwal2/status/1304128929213497344?s=19
मिली जानकारी के मुताबिक़ जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर चौधी गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर गुरुवार की रात मामले की निपटारा करने पहुंचे पीआरबी के पुलिस पर जमकर ईंट पत्थर चलाए गए। जिसमें पुलिस की गाड़ी समेत पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली पुलिस भी पहुंची उनके ऊपर भी जमकर पथराव हुआ जिससे सीओ समेत कोतवाल और आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। फ़िलहाल पुलिस अब पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गयी।
https://twitter.com/jaunpurpolice/status/1304131911816601600?s=19
6 गिरफ़्तार।
घटना के सम्बंध में एसपी ने बताया कि थाना मड़ियाहूं अंतर्गत इटाये गॉव में जमीनी विवाद की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम पर हुए पथराव की घटना में अभियोग पंजीकृत कर 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है