बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेता दयाशंकर के खिलाफ सीएम अखिलेश यादव के निर्देश के पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। गुरूवार सुबह लखनऊ पुलिस ने दयाशंकर सिंह के केसरबाग स्थित आधिकारिक आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिले।
- दूसरी तरफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज होने के बाद बलिया पुलिस ने भी दयाशंकर सिंह की तलाश में उनके आवास पर छापा मारा।
- गुरुवार सुबह पुलिस बलिया स्थित उनके आवास में पहुंची लेकिन वह वहां भी नहीं मिले।
- सूत्रों के हवाले से खबर है कि दयाशंकर सिंह की लोकेशन लगातार बदल रही है, और इस वक्त वह पूर्वांचल के जिलों में है।
- सर्विलांस के जरिए दयाशंकर की लोकेशन निकाली जा रही है।
- पुलिस को आशंका है कि दयाशंकर सिंह नेपाल भाग सकता है।
- जिसके तहत पुलिस ने इण्डो-नेपाल बार्डर पर एलर्ट जारी कर दिया है।
- वहीं, लखनऊ में बीएसपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
- लखनऊ डीएम ने कहा है कि पुलिस ने बीएसपी कार्यकर्ताओं को हजरतगंज में विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है।
- डीएम राजशेखर ने कहा कि अगर कोई हजरतगंज में प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ाई गई भाजपा कार्यालय की सुरक्षाः
- उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जिसके बाद आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का दौर जारी है।
- लखनऊ के हजरतगंज में गुरुवार सुबह भारी संख्या में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और दयाशंकर के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया।
- प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढा दी गई है।
- प्रदर्शनकारियों ने एक भाजपा नेता की गाड़ी रोककर उसमें लगे पार्टी के झंडे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया।
- प्रदर्शनकारी लखनऊ के चौक-चौराहों में एकत्रित होकर दयाशंकर सिंह और भाजपा के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
- इन प्रदर्शनकारियों के हाथ में तख्ती है जिसमें मायावती पर टिप्पणी करने वाले नेता को फांसी देने की मांगी की गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें