उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अवैध खनन रोकने गयी पुलिस टीम को खनन माफियाओं के खौफ के चलते भागना पड़ा है।
कैराना कोतवाली के गदराऊँ गांव की घटना:
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अवैध खनन रोकने गयी पुलिस की टीम को भागना पड़ा है।
- यह मामला शामली जिले की कैराना कोतवाली के गदराऊँ गांव का है।
- जहाँ अवैध खनन की सूचना पर यूपी पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए गयी हुई थी।
- पुलिस की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया।
- अभी हमले में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
अवैध खनन पर सरकार और कोर्ट दोनों ही सख्त:
- उत्तर प्रदेश में अवैध खनन की चपेट में यूपी के अधिकांश जिले आ चुके हैं।
- जिनमें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हालात ज्यादा बिगड़े हुए हैं।
- इलाहाबाद हाई कोर्ट भी सूबे में अवैध खनन की समस्या पर तल्ख़ रुख अपना चुका है।
- वहीँ प्रदेश की समाजवादी सरकार ने भी खनन मामले में हाई कोर्ट के रुख के बाद कड़ा रुख अपनाया था।
- जिसके मद्देनजर सीएम ने कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति को बर्खास्त कर दिया था।
- वहीँ कोर्ट ने सुनवाई के दौरान प्रमुख सचिव को सभी इलाकों की सेटेलाइट मैपिंग करवाने की बात कही थी।
- हालाँकि, मामले में सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते हाई कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे।