उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हर वर्ष मनाया जाने वाला पुलिस वीक इस साल भी सोमवार 24 दिसम्बर की सुबह से शुरू हुआ था। गुरुवार 27 दिसंबर को सुबह रिजर्व पुलिस लाइंस में वार्षिक समारोह परेड का आयोजन किया गया। राज्यपाल राम नाईक ने रैतिक परेड की सलामी ली। इसके बाद राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया। इस समरोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। साढ़े आठ बजे पुलिस लाइन में शुरू हुई रैतिक परेड को देखकर वहां उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी भाव विभोर हो रहे थे। डीजीपी ओपी सिंह ने परेड को सम्बोधित किया।
रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में सुबह 8:00 कार्यक्रम की शुरुआत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने परेड की सलामी ली थी। परेड की कमांडिंग लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने की थी। 24 से 30 दिसंबर तक चलने वाले पुलिस सप्ताह 2018 में डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने 145 पुलिसकर्मियों को अफसरों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक से सम्मानित किया था। इसके बाद कई कार्यक्रम हुए। 26 दिसंबर को पुलिस कल्याण संस्थान और सेवारत पुलिस अधिकारियों की बैठक रेडियो मुख्यालय लखनऊ में हुई थी। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।
बता दें कि दोपहर 12 बजे से यूपी 100 में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का सम्मेलन हुआ। शाम साढ़े चार बजे डीजीपी की ओर से एट होम दिया गया। रात आठ बजे राज्यपाल की ओर से राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी 100 मुख्यालय में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। दोपहर दो बजे 5 कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुख्यमंत्री की ओर से मध्याह्न भोज दिया जाएगा। वहीं, पुलिस ऑफिसर्स मेस में मेस नाइट का आयोजन किया जाएगा। 29 दिसंबर की सुबह पीपीएस एसोसिएशन की बैठक रेडियो मुख्यालय पर होगी। इसके ठीक बाद आईपीएस एसोसिएशन की बैठक होगी। शाम को पुलिस लाइन में विविध कार्यक्रम और रात में बड़ा खाना और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 30 दिसंबर को भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच होगा।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस वीक का बहिष्कार करेगी पीपीएस एसोसिएशन [/penci_blockquote]
पीपीएस एसोसिएशन ने पुलिस वीक का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस संबंध में बातचीत के लिए डीजीपी मुख्यालय के बुलावे को भी एसोसिएशन ने ठुकरा दिया है। शायद यह पहला मौका है जब पुलिस वीक में पीपीएस एसोसिएशन शामिल नहीं होगा। पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद से अजय मिश्रा के इस्तीफे के बाद पीपीएस अफसरों की गुटबाजी और आईपीएस अफसरों के साथ गतिरोध की बात खुल कर सामने आ गई है। सूत्रों का कहना है कि पीपीएस एसोसिएशन ने अपने संवर्ग की समस्याओं को लेकर पूर्व में डीजीपी से समय मांगा था। लेकिन व्यस्तता का हवाला देकर डीजीपी ने एसोसिएशन को मुलाकात का समय नहीं दिया। इसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्य सचिव से मिले थे। मुख्य सचिव ने उनकी समस्याओं का हल निकालने का वादा किया था और प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार से फोन पर बात भी की थी। पदाधिकारियों को उम्मीद थी कि मुख्य सचिव के साकारात्मक रुख के बाद डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं को लेकर वार्ता के लिए बुलाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसे में एसोसिएशन ने पुलिस वीक के बहिष्कार का अपना फैसला बरकरार रखा है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]