श्रावण मास में करोड़ों कांवड़ियां अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने और भगवान आशुतोष को प्रश्न करने के लिए शिव को जल और कांवड़ अर्पित करते है ।हजारों कांवड़िये नाचते गाते अपने गतंव्य की और बढ़ते जाते है और अपने अपने क्षेत्रो के शिवालयों में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते है ।जहाँ से भी ये कांवड़िया गुज़रते है. इन के स्वागत के लिए प्रशासन भी पुख्ता इंतज़ाम करता है. मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियो ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर शिव भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की पुष्प वर्षा के दौरान शिवभक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे भी लगाए।
पुष्प वर्षा कर हुआ कांवड़ियों का स्वागत:
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के लिए DIG सहारनपुर रेंज शरद सचान , जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर राजीव शर्मा , एसएसपी मुज़फ्फरनगर अनन्त देव तिवारी सहित कई प्रशानिक अधिकारियो ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर कांवड़ मार्गो पर चल रहे कांवड़ियों के ऊपर गुलाब के फूलो की वर्षा की।
अतिथियों का स्वागत पुष्प वर्षा से:
पुष्प वर्षा के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने बताया की सनातन परम्परा में अतिथियों का सदैव पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाता है। इस बार भी शासन की और से हमें हेलीकॉप्टर किया गया था , उसके जरिये हमने आसमान से पुष्प वर्षा करते हुए कांवड़ियों का स्वागत किया है।साथ ही पूरी यात्रा का जायजा लिया और देखा की किस प्रकार से लोग आ रहे है और जा रहे है।
कांवड़ यात्रा का क्राइम से लेना देना नहीं:
श्रद्धा भक्ति और उल्लास के साथ यात्रा संपन्न हो रही है। कांवड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा है इसका क्राइम से कोई लेना देना नहीं है। हम लोग तो हमेशा अलर्ट पर ही रहते है , शासन जारी करे तो बहुत अच्छी बात है। मुज़फ्फरनगर इतना संवेदनशील जिला है हम तो हमेशा अलर्ट पर रहते है।
अन्य ख़बरें:
सुल्तानपुर: पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़े सात फ़रार अपराधी
विपक्षी दल मोदी रोको प्रतियोगिता में जुटे: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
हरदोई: आवास के लिए धरने पर बैठी वृद्धा ने लगाया SDM पर धमकाने का आरोप
शामली: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या का फौजी पर लगा आरोप
देवरिया बालिका गृह कांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CM का पुतला फूंका
CMO संग डिप्टी सीएम करेंगे 8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ
छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की हुई पिटाई, चार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज