उत्तर प्रदेश पुलिस लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का दुरुपयोग न हो इसलिए पूरी तैयारी कर रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, राजनीतिक दलों या फिर उनसे जुड़े नेताओं पर भद्दी और अश्लील टिप्पणी करने वालों पर पुलिस नजर रखेगी। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय में इलेक्शन सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश डीजीपी ओपी सिंह ने दिए हैं।
सेल का प्रभारी डीएसपी वीरेंद्र कुमार को बनाया गया है। हालांकि, अभी वीरेंद्र कुमार कुंभ ड्यूटी पर प्रयागराज में हैं। वहां से वापस आते ही वह अपना दायित्व संभाल लेंगे। पुलिस सर्विलांस के जरिए ऐसे टूल्स का प्रयोग कर रही है, जिसकी मदद से वह सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों तक आसानी से पहुंच सकेगी। डीजीपी ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि चुनावों से पहले वह अपने जिलों में विशेष अभियान चलाए और कार्यशालाओं का आयोजन कर लोगों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूक करें। सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए आम जनता का भी सहयोग लिया जाए।