Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गुडंबा SHO के स्वागत में पुलिसकर्मियों ने जमकर किया डांस

policeman dance on warm welcome of Gudamba SHO

policeman dance on warm welcome of Gudamba SHO

पूरे भारतवर्ष के थानों में टॉप थ्री रैंक हासिल करने के बाद राजधानी का गुडंबा थाना प्रभारी को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 6 जनवरी को सम्मानित किया। गृहमंत्री ने उन्हें अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मलेन में सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में सम्मानित किया था। उत्तर प्रदेश के इस इकलौते थाने को सम्मान मिलने के बाद जहां यूपी पुलिस गदगद है। वहीं एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि ये लखनऊ पुलिस के लिए गर्व की बात है इससे पुलिसकर्मियों का आत्मबल बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुडंबा थाना प्रभारी का राम सूरत सोनकर को बधाई दी। जब वह सोमवार को थाने लौटे तो उनका पुलिसकर्मियों ने एक शादी समारोह की तरह भव्य स्वागत किया। थाने के भीतर जश्न का माहौल वाकई देखते ही बन रहा था।

थाना प्रभारी का हुआ भव्य स्वागत

सुबह से ही गुडंबा थाने में एक जश्न जैसा माहौल था। पूरे थाने को शादी समारोह की तरह फूलों से सजाया गया था। थाने के भीतर कार्पेट भी बिछा था। सभी पुलिसकर्मी अपने स्टेशन अफसर के आने पर उनके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे थे। थाना प्रभारी राम सूरत सोनकर जैसे ही थाने के गेट पर पहुंचे तो उनका पुलिसकर्मियों ने ढ़ोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया। अवार्ड की ख़ुशी में थाना प्रभारी को पुलिसकर्मियों ने गोद में उठा लिया और जमकर डांस किया। सिपाहियों के डांस को हर कोई अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर रहा था। जो भी व्यक्ति थाने पहुंच रहा था वह उन्हें बधाई दे रहे था। वाकई जब किसी को एक बेहतर काम के लिए सम्मान मिलता है तो ये उसके लिए काफी हर्ष का विषय होता है। इस टेकनपुर में सम्मान मिलने के बाद गुडंबा थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी भी खुद को गौरान्वित महशूस कर रहे हैं। इंस्पेक्टर का सोमवार दोपहर बैंड बाजे व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। पुलिसकर्मियों ने यहां टी-पार्टी का भी आयोजन किया था।

[foogallery id=”169680″]

आईजी ने पुलिसकर्मियों का बढ़ाया था आत्मबल

पिछले दिनों आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण ने गुडंबा थाना पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई कर उनका आत्मबल बढ़ाया। आईजी करीब एक घंटे तक गुडंबा थाने में रहे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि को खामियां कम हैं उन्हें जल्द पूरा किया जायेगा। आईजी ने कहा कि बेहतर काम ही इंसान को पहचान दिलाता है जो इस थाने के पुलिसकर्मियों ने करके पूरे देश में पुलिस का मान बढ़ाया है आप सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर को फोन पर बधाई दी है। एडीजी ने कहा कि गुडंबा थाने के पूर्व में रहे थानेदारों और पुलिसकर्मियों का भी इस रैंकिग में अहम योगदान है। आईजी के सम्बोधन को सुनकर सभी पुलिसकर्मी गदगद थे। अपने थाने की देश के सभी थानों में टॉप थ्री रैंकिग देखकर सभी पुलिसकर्मियों का फक्र के साथ सीना चौड़ा हो रहा है।

देश के सबसे बेहतरीन थानों में शामिल हुआ गुडंबा थाना

बता दें कि राजधानी लखनऊ का गुडंबा थाना देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में टॉप थ्री में शामिल हुआ है। यह पूरे उत्तर प्रदेश में एक ऐसा इकलौता थाना है जो टॉप थ्री में शमिल है। गुडंबा थाने को बेहतर कामकाज-रखरखाव व जांच निस्तारण में अव्वल पाया गया है। आल इंडिया डीजी कान्फ्रेंस में गुडंबा थाने के प्रभारी राम सूरत सोनकर को गृहमंत्री ने सम्मानित किया। यह कांफ्रेंस मध्य प्रदेश के टेकनपुर में 6, 7 व 8 जनवरी तक चली और आज समाप्त हो गई। कान्फ्रेंस में दो बार के राष्ट्रपति पदक पाने वाले थाना प्रभारी गुडंबा राम सूरत सोनकर को सम्मानित किया गया था।

अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गुडम्बा पुलिस आगे

अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लखनऊ की गुडम्बा पुलिस सदैव प्रयासरत रही है। समय-समय पर गुडम्बा पुलिस कई तरह के अभियान भी चलाती रहती है जैसे अपराधियों की गिरफ्तारी, लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता अभियान आदि इस तरह के अभियान से जनता की मदद में सदैव तत्पर रही है। ऐसे सराहनीय कामों के लिए गुडम्बा थाने को देश के सबसे बेहतरीन थानों में शामिल किया गया है।

दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किये जा चुके राम सूरत सोनकर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुडम्बा थाना देश के सबसे बेहतरीन थानों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बेहतर काम-काज,रखरखाव, जांच, तुरंत निस्तारण में गुडम्बा थाना देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों अव्वल आया है। क़्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया ने देश भर में थानों में मामलों और उनकी सुनवाई के रिकॉर्ड, एफआईआर रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन एफआईआर, केस के क्वालिटी बेस निस्तारण, जनता से बेहतर संवाद और साफ़ सफाई को पैमाना बनाते हुए चयन किया है।

Related posts

भदोही – एल टू कोविड हॉस्पिटल का सांसद और डीएम ने किया निरीक्षण।

Desk
3 years ago

तालाबों पर किया जा रहा है दबंगों-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा

Bharat Sharma
7 years ago

मृतक महिला के परिजनों ने किया हाईवे जाम

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version