उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चोरी के आरोपियों को लेकर थाने जा रही पुलिस पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और गाड़ी तोड़ डाली। किसी तरह पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुँची। लेकिन बदमाश वहाँ भी पहुँच गए और जमकर तोड़फोड़ और फायरिंग की। लगभग घंटे भर चली इस फायरिंग में कई पुलिसकर्मी और लोग घायल हो गए।
-
घटना अवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला बख्शी गाँव की है।
-
यहाँ पर शुक्रवार रात को कुछ बदमाश चोरी कर रहे थे।
-
मौके पर पहुंची पुलिस ने गाँव के लोगों की मदद से बदमाशों को पकड़ लिया।
-
पुलिस वहाँ से उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी रास्ते में थाना निधौलीकलां क्षेत्र के पास बदमाशों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग शुरू कर की।
-
वहाँ से बचकर किसी तरह पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुँची।
-
लेकिन यहाँ पर कुछ ही देर में दर्जनों की संख्या में गाड़ियां भरकर बदमाश पहुंचे और वहाँ पर मौजूद पुलिसकर्मियों के मारपीट और पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ही तरफ से जमकर फायरिंग हुई।
-
फायरिंग में एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने थाने में आग लगाने की भी कोशिश की।
पुलिस पर हुए इस हमले से लोगों के बीच गुस्सा फूट पड़ा। गुस्से में लोग सड़क पर उतर आये। लोगों का कहना है कि जब पुलिस अपना बचाव ही नहीं कर सकती तो आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें