उत्तर प्रदेश भर में सिपाही और दरोगा का काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। पुलिसकर्मियों का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में 25091 सिपाहियों को प्रमोशन की लॉलीपॉप और बॉर्डर स्कीम खत्म करने का झांसा काम नहीं आया। डीजीपी के निर्देश और 12 दिन का रिफ्रेशर कोर्स भी किसी काम नहीं आया। नतीजा ये हुआ कि प्रदेशभर में सिपाही और दरोगा ने काली पट्टी बांधकर फिर विरोध जताया। सिपाही 157 साल पुराना पुलिस एक्ट बदलाने और वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन के बाद कोई कार्रवाई ना हो इसके लिए पुलिसकर्मी हेलमेट पहनकर चेहरा छिपाकर और नेम प्लेट उतारकर अपनी फोटो वायरल कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के हर जिले से सिपाही दरोगा की वायरल हो रही काली पट्टी बांधकर विरोध की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में पुलिसकर्मी चेहरा छिपाये हैं। गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को सिपाहियों के पहले विरोध प्रदर्शन के बाद 5 दिन बाद फिर सिपाही लामबंद हैं। वह अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में पहली बार सिपाही और दरोगा विरोध पर उतरे हैं। अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को मैनेज करने का सारा हथकंडा फेल साबित हुआ है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]