देश भर में मासूम बच्चों को पोलियो से बचने और उन तक पोलियो की दवा पहुँचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में पोलियो अभियान चलाया जाता है. इस अभियान को चलने के लिए सरकार अरबो रुपये खर्च करती है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही सरकार की इन योजनाओं पर पलीता लगाने बाज़ नही आते. यूपी के इटावा स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड के पास पड़े कूडे के ढेर में आधा दर्जन से अधिक पोलियो वैक्सीन के बाक्स पड़े मिले.जो कि पोलियो वैक्सीन से भरे हुए थे.
यहाँ कूढे के ढेर पर अक्सर देखे जाते हैं ऐसे डिब्बे-
- इटावा रोडवेज बस स्टैण्ड के पास कूडे के ढेर पर आज दोपहर में आधा दर्जन से अधिक पोलियो वैक्सीन के बाक्स पडे मिले .
- कूडे में फेके गए ये डिब्बे भरे पोलियो वैक्सीन से भरे हुए थे.
- यही नही कुत्ते और अन्य जानवर इन डिब्बों के पास मुंह मारकर खोलते नजर आये.
- इस घटना में प्रशासन की लापरवाही साफ़ देखि जा सकती है.
- यही नही सरकारी अमला भी ऐसी योजनाओं को ठेंगा दिखाकर बर्बाद करते नजर आ रहा है.
- मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि इनसे सम्बंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.
- साथ ही इन वैक्सीन में इन्फेक्शन होने का खतरा बढ गया है इस लिए इसे भी नष्ट किया जायेगा.
- इस मामले में जब स्थानीय लोगों पुछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां अक्सर इस तरह के डिब्बे कूढे के ढेर पर देखे जाते हैं.
- लोगों का कहना है कि ये डिब्बे कौन फेक जाता है यह बताना बहुत मुश्किल है.