- लखनऊ-
CM योगी आदित्यनाथ का बयान-
- FSI के डायरेक्टर को सरकार बर्खास्त कर चुकी है.
- सवाल है कि FSI के उस विवादित आदमी को डारेक्टर बनाया किसने.
- विस्फोट किसी का इंतजार नही करता, क्या विस्पोट के बाद जांच कराते.
- संदिग्ध पाउडर मामले में सरकार ने तत्काल सही निर्णय लिया था.
- सभी नेताओं के साथ बैठक हुई थीं, सरकार ने कार्यवाई की थी.
- सुरक्षा के मामले पर राजनीति ना करे विपक्ष.
- असंसदीय भाषा का प्रयोग विपक्ष दो दिनों से कर रहा है.
- व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं विपक्ष के लोग.
- ऐसा ना करें नही तो हमाम में सब नंगे जैसे वाली हालात हो जाएगी.
- नेता सदन-में सही तथ्यों को स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए.
राजनीत के बहुत मुद्दे है….
- यह लोकतंत्र है…आप सोचते है कि आप सत्ता पक्ष को कुछ भी कहे और सत्ता पक्ष कुछ ना बोले कहा संभव है.
- मुद्दे पर बोलने के बजाय व्यक्तिगत आक्षेप किया जा रहा है.
- सदन की मर्यादा को तार तार किया गया है.
- तथ्य स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए.
सदन की मर्यादा को तार तार किया गया है
- राज्यपाल पर कागज के गोले फेंके जाते हैं.
- सदन के अंदर सीटी बजाई जाती है.
- नेताओं की बैठक में विपक्ष कुछ और कहता है, सदन में कुछ और आचरण होता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें