- लखनऊ-
CM योगी आदित्यनाथ का बयान-
- FSI के डायरेक्टर को सरकार बर्खास्त कर चुकी है.
- सवाल है कि FSI के उस विवादित आदमी को डारेक्टर बनाया किसने.
- विस्फोट किसी का इंतजार नही करता, क्या विस्पोट के बाद जांच कराते.
- संदिग्ध पाउडर मामले में सरकार ने तत्काल सही निर्णय लिया था.
- सभी नेताओं के साथ बैठक हुई थीं, सरकार ने कार्यवाई की थी.
- सुरक्षा के मामले पर राजनीति ना करे विपक्ष.
- असंसदीय भाषा का प्रयोग विपक्ष दो दिनों से कर रहा है.
- व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं विपक्ष के लोग.
- ऐसा ना करें नही तो हमाम में सब नंगे जैसे वाली हालात हो जाएगी.
- नेता सदन-में सही तथ्यों को स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए.
राजनीत के बहुत मुद्दे है….
- यह लोकतंत्र है…आप सोचते है कि आप सत्ता पक्ष को कुछ भी कहे और सत्ता पक्ष कुछ ना बोले कहा संभव है.
- मुद्दे पर बोलने के बजाय व्यक्तिगत आक्षेप किया जा रहा है.
- सदन की मर्यादा को तार तार किया गया है.
- तथ्य स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए.
सदन की मर्यादा को तार तार किया गया है
- राज्यपाल पर कागज के गोले फेंके जाते हैं.
- सदन के अंदर सीटी बजाई जाती है.
- नेताओं की बैठक में विपक्ष कुछ और कहता है, सदन में कुछ और आचरण होता है.