यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के शासन में इमारतों का भगवाकरण जारी है. ऐनेक्स और सरकारी बंगलों के बाद अब श्रावस्ती में सरकारी स्कूल को केसरिया रंग में पेंट कर देने का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक श्रावस्ती जनपद के हरिहरपुर रानी ब्लॉक के पटना खास में सरकारी स्कूल का भगवा करण कर दिया गया है जिससे इलाके में स्कूल चर्चा का विषय बना हुआ है. स्कूल के भगवा करण किये जाने पर विभागीय अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं.
बेसिक शिक्षा अधिकारी को नहीं है जानकारी:
वहीँ जब इस मामले पर मीडिया ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक कोई भी ऐसी जानकारी उन्हें अभी तक नहीं मिली है. ऐसी कोई भी जानकारी मिलने पर सूचना दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से ही इमारतों और पार्कों का भगवा करण जारी है है. यूपी में योगी सरकार आने के बाद टोल गेट, सरकारी विभागों और मंत्रियो के कार्यालयों का रंग भगवा हो जाने की खबर भी आई थी. इसी क्रम में अब स्कूलों का भी रंग भगवा किया जा रहा है. जिसमें श्रावस्ती जनपद में सरकारी स्कूल को भी भगवा कलर में रंगवा दिया गया.
सपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना:
स्कूल का भगवा करण हो जाने की सूचना पर, सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. जितेंद्र यादव ने निशाना साधते हुये कहा कि सरकारी भवनों को भगवा रंगवाने से भाजपा चुनाव नही जीत सकती. भाजपा ने डेढ़ साल की सरकार में श्रावस्ती में कोई भी काम नहीं किया है और न ही कोई काम दिखाई दिया है. सरकारी सम्पति का भगवाकरण करने से जनता सन्तुष्ट नही होगी. गरीब नौजवान और किसान सब परेशान है. जनता अब इनके कामो को जान गई है और आने वाले समय में सपा को जिताकर जनता भाजपा को जवाब देगी.