यूपी में तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी जिलों में प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था कर ली है। इसी क्रम में शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में जिलाधिकारी जयशंकर प्रियदर्शी, आईजी जोन लखनऊ ए. सतीश गणेश और एसएसपी मंजिल सैनी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ तीन घंटे की मीटिंग करके उन्हें चुनावी टिप्स दिए।
सभी अधिकारी रहे मौजूद
- अधिकारियों ने दोपहर 13:00 बजे से 16:00 बजे तक पुलिस लाइन्स ग्राउण्ड में विधान सभा निर्वाचन के लिए आगामी 19 फरवरी को मतदान के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों व चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से आये पैरामिलिट्री फोर्स/पीएसी बल की ब्रीफिंग की।
- पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी मतदान को सकुशल सम्पन्न करानें हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
- चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से सभी को अवगत कराया गया।
- साथ ही मौजूद पुलिस/पैरामिलिट्री/पीएसी बल से समस्याओं की जानकारी लेकर समुचित समाधान किया गया।
- ब्रीफिंग में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन, लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त जिलाधिकारी लखनऊ,
- पुलिस आब्जर्वर व जनपद के सभी अपर पुलिस अधीक्षक,
- समस्त क्षेत्राधिकारीगण, सभी थाना प्रभारी व बाहर से आये पैरामिलिट्री फोर्स के कमाण्डेन्ट,
- डिप्टी कमाण्डेन्ट व असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें