संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलीटेक्निक (Polytechnic Counseling) में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू हो रही है। इस बार हेल्प सेंटर के बजाय हेल्पलाइन अभ्यर्थियों की मदद करेगी। हेल्पलाइन नंबर सुबह नौ से शाम सात बजे तक खुली रहेगी।
ये भी पढ़ें- चारबाग में सक्रिय दलाल, फर्जीवाड़े से बुक कर रहे टिकट!
3.94 लाख अभ्यर्थी काउंसिलिंग में लेंगे हिस्सा
- प्रदेश में 1.46 लाख सीटों के सापेक्ष 3.94 लाख अभ्यर्थी काउंसिलिंग में हिस्सा लेंगे।
- परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि काउंसिलिंग की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
- वेबसाइट जेईईसीयूपी.एनआइसी.इन पर ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी।
- एक साथ सभी पास होने वाले छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- प्रशासन के निशाने पर गैस एजेंसियां, जल्द शुरू होगी कार्रवाई!
- काउंसिलिंग 20 जून तक होगी।
- काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों की सहायता के लिए परिषद कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
- यहां चार हेल्पलाइन नंबर पर आठ कर्मचारियों की तैनाती होगी, जो अभ्यर्थियों की परेशानी दूर करेंगे।
- कंट्रोल रूम सुबह नौ से शाम सात बजे तक 20 जून तक काम करेगा।
ये भी पढ़ें- ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ी जीप-डीसीएम, 12 घायल!
इस तरह से होगी काउंसिलिंग
- काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट (जेईईसीयूपी.एनआइसी.इन) खोलगा।
- सबसे पहले अनुक्रमांक और जन्मतिथि भरना होगा।
- उसके बाद 250 रुपये काउंसिलिंग शुल्क कड्रिट, डेविड कार्ड या फिर अन्य दिए गए माध्यम से देना होगा।
- शुल्क जमा होते ही ट्रेडवार च्वाइस खुल जाएगी।
- एक अभ्यर्थी अधिकतम 200 च्वाइस भर सकता है।
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री गायत्री सहित कई प्रमुख लोगों के तोड़े जाएंगे निर्माण!
- च्वाइस भरने के बाद लॉक करना होगा।
- 20 जून के बाद एसएमएस से संस्थान में प्रवेश की सूचना आएगी।
- जहां अपने सभी योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों के साथ जाना होगा।
- तीन हजार रुपये जमा कर सीट सुरक्षित की जा सकती है या फिर पूरी फीस जमा कर प्रवेश लेने की भी सुविधा होगी।
- सरकारी संस्थाओं की फीस 11,036 रुपये तो सहायता प्राप्त की 17,500 है।
- प्रदेश में 141 सरकारी, 468 निजी और 19 सहायता प्राप्त संस्थाओं में 60 कोर्सो में प्रवेश होंगे।
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 हत्या: कार में मिली किशोरी की लाश, रेप की आशंका!
समस्या हो तो करें फोन
- किसी (Polytechnic Counseling) समस्या के समाधान को परिषद की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 0522-2630667, 0522-2630106, 0522-2630678 और 0522-2636695 पर अभ्यर्थी फोन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- वीडियो: प्रेमिका के सामने प्रेमी की सड़क पर पिटाई!