पॉलीटेक्निक का सेमेस्टर एग्जाम परिणाम 25 जुलाई मंगलवार को आना था लेकिन प्राविधिक शिक्षा परिषद ने एक बार फिर से इसकी तारीख आगे बढ़ा दी है। उनके अनुसार अब इस परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई को आएगा। जानकारी के मुताबिक परिणाम आते ही उसे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें की सेमेस्टर परीक्षा 31 मई को समाप्त हुई थी। इसमें करीब एक लाख 80 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें :कारगिल युद्धवीरों को ‘पुष्पचक्र’ अर्पित कर दी श्रद्धांजलि!
टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण हुई देर
- परीक्षा समाप्त होने के बाद 24 केन्द्र पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना था।
- ये मूल्यांकन कार्य जून के दूसरे सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक चला।
- स्टूडेंट्स के नंबर की फीडिंग का काम शुरू हो चुका है।
- परिषद सचिव एसके सिंह का दावा किया था कि 20 जुलाई तक नंबरों की करीब 95 फीसदी फीडिंग हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें :आम्रपाली ने लूटा, निवेशकों का फूटा गुस्सा!
- हालांकि बताया जाता है की कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण परिणाम नहीं जारी हो सका है।
- अब इस परिणाम को 31 जुलाई को जारी करने का प्राविधिक शिक्षा परिषद ने ऐलान किया है।
- उनका कहना है कि नंबरों की फीडिंग का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है।
- हालांकि यह काम बहुत ही तेजी से चल रहा है।
- शेष बचे नंबरों की फीडिंग को दो-तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
- परिषद सचिव एसके सिंह ने बताया कि उनका प्रयास है सभी परिणाम एक साथ जारी कर दिए जाएं।
- 31 जुलाई को परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद छात्र इसे परिषद की वेबसाइट पर देख सकेंगे।
- सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी होते ही उसे परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :राम मंदिर मुद्दे पर सीएम योगी का बड़ा बयान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें