उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही एक के बाद एक बड़े फैसलों की घोषणा कर रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक और बड़ा फैसला(Pond development authority) किया है। जिसके तहत बुधवार 14 जून को मुख्य सचिव राजधानी लखनऊ में बैठक करेंगे।
उत्तर प्रदेश में बनेगा तालाब विकास प्राधिकरण(Pond development authority):
- प्रदेश की योगी सरकार अपने पहले दिन से ही लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले कर रही है।
- इसी क्रम में योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है।
- जिसके मुताबिक, योगी सरकार उत्तर प्रदेश में तालाब विकास प्राधिकरण की स्थापना करेगी।
- इसी क्रम में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया है।
- जिसकी अध्यक्षता सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर करेंगे।
तालाबों के विकास और स्वरुप को लेकर बैठक(Pond development authority):
- बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तालाब विकास प्राधिकरण को लेकर बैठक की जाएगी।
- बैठक में मुख्य सचिव सूबे के तालाबों के विकास और स्वरुप को लेकर चर्चा करेंगे।
- इसके साथ ही बैठक में तालाबों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तालाब विकास प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है।