भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन आज उत्तरप्रदेश के मेरठ जनपद पहुँचीं. जहाँ उन्होंने एक प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में पूनम महाजन ने कहा की कुलभूषण जाधव को बिना सर्जिकल स्ट्राइक के वापिस भारत लेकर आएंगे. उन्होंने ये भी कहा की सरकार इस मामले में मजबूती से पैरवी कर रही है.
दूसरी पार्टी के लोग बीजेपी का चोला पहन कर पार्टी को कर रहे हैं बदनाम-
- बीजेपी सांसद पूनम महाजन आज यूपी के मेरठ पहुँचीं.
- जहाँ उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की.
- प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा ममता बनर्जी का सर कलम की बात पर पूनम महाजन ने कहा बीजेपी युवा मोर्चा का इससे कोई लेना देना नही.
- उन्होंने कहा कि जिसने ये कहा वो बीजेपी युवा मोर्चा का कार्यकर्ता या नेता नही है.
- दूसरी पार्टी के लोग बीजेपी का चोला पहन कर पार्टी का नाम बदनाम करने चाहते है.
- पश्चिम बंगाल की स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा की वहां जाने पर उनकी सभा का स्टेज टीएमसी कार्यकार्ताओं ने तोडा.
- उनके पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई.
- यहाँ तक कि पश्चिम बंगाल में रिपोर्ट तक दर्ज नही की जाती.
- evm मशीनों में गड़बड़ी की बात पर भी उन्होंने कहा की जब खुद के वोट पड़ते हैं नही हैं तो लोगों को लगता है की evm खराब है.
- उन्होंने कहा की हर चीज़ पर सवालिया निशान उठाने से अच्छा है आप जनता तक पहुँचिये और काम करिये.
#मेरठ पहुँची भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष @poonam_mahajan ने की प्रेस वार्ता! @BJP4India pic.twitter.com/KCyV4MKs4d
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 12, 2017