प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 2019 तक पूरे देश को खुले में शौचमुक्त बनाने का सपना देखा। पीएम ने इस सपने को साकार करने के लिए पूरे देश में अफसरों को इज्जत घर बनवाने के निर्देश दिए। लेकिन अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर बड़ा घोटाला कर डाला। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारी अधिकारियों की मिलीभगत से सिर्फ नाम का ही इज्जत घर बनवाकर तैयार किया जा रहा है। तस्वीरों में इज्जत घर की बानगी आप खुद देख सकते हैं कि कैसे ग्राम प्रधान और सरकारी अफसर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में पलीता लगा रहे हैं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ठेकेदारी प्रथा से कराया जा रहा शौचालय निर्माण[/penci_blockquote]
ताजा मामला बीकेटी ब्लॉक क्षेत्र का है। यहां भूमि कबजाने को लेकर सुर्खियों में रही ग्राम पंचायत शिवपुरी मैं अब शौचालय लाभार्थियों ने आरोप लगाया है कि खाते में पैसा तो आता है, उसके बाद खाते से पैसा निकलवा कर प्रधान व उनके समर्थक ले लेते हैं और ठेकेदारी प्रथा से हमारे घर पर शौचालय बना कर चले गए। जो कभी चले ही नहीं। शौचालय शौच करने योग्य नहीं हैं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ग्राम प्रधान पर अपने समर्थकों को शौचालय देने का आरोप [/penci_blockquote]
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों को शौचालय दिया। जिन लोगों ने प्रधान को वोट नहीं दिया था उनको अभी तक शौचालय नहीं दिया गया।दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा गांव में गंदगी का अंबार है। किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। रास्ते से निकलना दूभर है। जब से प्रधान बने हैं तब से किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हो सका है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ग्राम प्रधान ने कहा कोई घटिया निर्माण नहीं [/penci_blockquote]
ग्राम पंचायत के ही देशराज पुत्र बाबूलाल, मुन्नी देवी पत्नी विजय कुमार, अवधेश पुत्र बाबूलाल, सियाराम पुत्र नक्शा, दीपू पुत्र यादव, रामविलास पुत्र करीले, सीता देवी पत्नी मटरू ग्राम सभा की रहने वाली कलावती पत्नी गोकरण कुछ दिन पहले प्रधान के द्वारा शौचालय बनवाया गया था। उनके दरवाजे पर बाद में पता चला उनका शौचालय था ही नहीं। आरोप है कि प्रधान ने फिर से शौचालय उठवा लिया। शौचालयों में हुए घोटालों को बताते हुए ग्राम प्रधान संतोष रावत ने बताया ऐसा कोई नहीं है जिसमे मसाला गिर रहा है। अगर ऐसा कोई शौचायल है तो दोबारा मरम्मत कराई जाएगी। लेकिन तस्वीरों में ग्राम प्रधान का झूठ साफ तौर पर उजागर हो रहा है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]हाथ लगाने पर गिर रहा मसाला, डर लगता है कैसे जाऊं शौचालय[/penci_blockquote]
बने हुए शौचालय में हाथ मारने पर मसाला गिर रहा है। इसकी जानकारी जब स्थानीय पत्रकारों को हुई तो वह मौके पर रियलिटी चेक करने पहुंचे। रिपोर्टर ने खुद जाकर जानकारी ली तो शौचालयों ने निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि निर्माण में मौरंग का इस्तेमाल ही नहीं किया गया। बालू लगाकर शौचालय को बनाया गया। बीकेटी उप जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी। ऐसी गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]