Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर: पैसों के लालच में लोग बदल रहे धर्म, प्रशासन बना दर्शक

भारत में आए दिन ईसाई मिशनरियों द्वारा यहां के भोले भाले लोगों को पैसे इत्यादि का लालच देकर धर्म परिवर्तन का कार्य आज से नहीं पिछले कई वर्षों से किया जाता आ रहा है और देश की भोली-भाली जनता गरीब जनता पैसे की लालच में इसमें आकर फँस जाती है । इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव भुल्लनडीह में ईसाई मिशनरियों द्वारा पिछले कई वर्षों से धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है।

 

गरीबी का फायदा उठा, बदल रहे धर्म:

इन लोग के द्वारा तरह-तरह के लालच साथ ही उनकी पैसों की कमी पूरी की जाती है,.

लालच में गरीब वहाँ जाकर अपना धर्म बदल लेते हैं.

चंदवक थाना के भुल्लनडीह गांव में दुर्गा यादव नामक व्यक्ति है.

जो ईसाई मिशनरी चलाता है और उसका पादरी भी है.

आरोप है कि यह पिछले कई वर्षों से पैसे तथा बीमारी ठीक करने का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा है ।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई:

यह जानकारी जब लोगों को हुई तो इस पर कई बार कार्यवाही की मांग उठी.

शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की

अंत में थक हार कर कुछ लोगों ने कोर्ट का सहारा लिया.

कोर्ट ने आदेश देते हुए चंदवक थाना को जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=A080iAPa_M4&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Poor-people-changing-their-religion-for-money-Administration-Mum.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने को कहा:

कोर्ट ने कहा कि दुर्गा यादव सहित तीन नामजद तथा 268 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो. आरोपियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने के अपराध में मुकदमा दर्ज किया जाए ।

कोर्ट के आदेश को संज्ञान में लेते हुए चंदवक थाना ने तीन नामजद सहित 271 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया.

लेकिन जब चंदवक पुलिस पिछले दिनों दुर्गा यादव तथा उसके 2 गुर्गों को पकड़ने पहुंची तो वहां से फरार पाया गया।

जो आज तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं है।

पत्रकारों को प्रार्थना सभा में जाने की इजाजत नहीं:

इस समय धर्म परिवर्तन व प्रार्थना सभा दुर्गा यादव की बेटी करा रही है । इसके साथ ही यह भी पता चला है कि सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार इत्यादि लोगों को वहां पर जाने नहीं दिया जा रहा है.

 आज भी हुई प्रार्थना सभा:

विवादित धर्म परिवर्तन के आरोपी ईसाई मिशनरी दुर्गा प्रसाद यादव है. यहां आज भी सुबह 10:00 बजे से प्रार्थना सभा चल रही है. इससे हिंदू संगठन में आक्रोश है.

हिन्दू संगठनों का कहना है की अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.

रिपोर्ट: तन्मय बरनवाल

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

20 से ही समिट में आने लगेंगे निवेशक : #UPInvestorsSummit2018

Desk
7 years ago

Kanpur – प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर के व्यवसायी मृतक मनीष गुप्ता के परिजनों से मिले

Desk
3 years ago

लापता युवक का तीसरे दिन मिला शव, गांव के ही एक व्यक्ति के बाग में गमछे से लटक रहा था फांसी के फंदे पर शव, मृतक के पिता ने गांव के ही 2 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, थाना क्षेत्र अरवल का है मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version