उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में आगरा-एक्सप्रेस-वे को ऐतिहासिक और अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था, जिसके बाद राज्य की वर्तमान योगी सरकार ने अखिलेश सरकार में बने आगरा-एक्सप्रेस-वे से बड़े एक्सप्रेस-वे(poorvanchal express way) के निर्माण का खाका खींचना शुरू कर दिया है। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि, यह एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा।
लखनऊ से गाजीपुर तक एक्सप्रेस-वे बनाएगी योगी सरकार(poorvanchal express way):
- योगी सरकार ने अखिलेश के राज में बने एक्सप्रेस-वे से बड़े एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना बना ली है।
- जिसके तहत योगी सरकार लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक के लिए एक्सप्रेस-वे बनाएगी।
- यह एक्सप्रेस-वे तकरीबन 353 किमी लम्बा होगा।
- साथ ही इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 25 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
- इस एक्सप्रेस-वे को सरकार द्वारा अगले 3 सालों में बनाया जायेगा।
अखिलेश सरकार से महँगी बनायी जायेंगी सड़कें(poorvanchal express way):
- योगी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बनाने की कवायद शुरू कर दी है।
- मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सड़क निर्माण में आगरा एक्सप्रेस-वे से भी ज्यादा का खर्च आएगा।
- सीधे शब्दों में, पूर्वांचल एक्सप्रेस की प्रति/किमी का खर्च आगरा एक्सप्रेस-वे की प्रति/किमी लागत से ज्यादा होगी।
अखिलेश यादव ने किया था पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव(poorvanchal express way):
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव पूर्व की अखिलेश सरकार में ही पारित किया गया था।
- जिसकी कुल लागत 24, 627 करोड़ होगी।
- इस हिसाब से प्रति/किमी का खर्च तकरीबन 70 करोड़ रुपये होगा।
- वहीँ आगरा एक्सप्रेस-वे में यह खर्च 50 करोड़ प्रति/किमी था।
जमीन अधिग्रहण की ऊंची लागत बड़ा फैक्टर(poorvanchal express way):
- खबरों के मुताबिक, योगी सरकार के लिए जमीन अधिग्रहण एक बहुत ही बड़ा फैक्टर है।
- गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की जमीन बहुत ही उपजाऊ है।
- वहीँ सरकार चाहती है कि, प्रदेश के किसानों को जमीन की अच्छी कीमत मिले।
- जिसके तहत योगी सरकार जमीन अधिग्रहण में करीब 7 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।
- जबकि अखिलेश सरकार ने 2900 करोड़ रुपये में जमीन का अधिग्रहण किया था।
अयोध्या-वाराणसी के लिए होगी लिंक रोड(poorvanchal express way):
- योगी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की तैयारियों में जुटी हुई है।
- साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में दो लिंक रोड भी बनाये जायेंगे।
- पहला लिंक रोड अयोध्या के लिए होगा, जो तकरीबन 17 किमी की लम्बाई का होगा।
- वहीँ दूसरा लिंक रोड तकरीबन 12 किमी का होगा जो एक्सप्रेस-वे से वाराणसी को जोड़ेगा।
ये भी पढ़ें: हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 19 जुलाई तक स्थगित!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें