Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

‘गाली-प्रकरण’ में बीएसपी नेताओं पर लगा ‘पोक्सो एक्ट’

POSCO

स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ बसपा नेताओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान दी गई गालियों पर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। स्वाति सिंह ने पुलिस से अपील की थी कि पोक्सो के तहत बसपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया जाए।

बता दें कि गत शुक्रवार डीजीपी ने हजरतगंज कोतवाली से बसपा समर्थकों के प्रदर्शन की सीडी और बसपा नेताओं द्वारा की गई नारेबाजी की ट्रांसस्क्रिप्ट तलब की थी जिसके बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई नेताओं पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने की संभावना बढ़ गई थी।

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने एक बार फिर बसपा नेताओं पर पॉस्को एक्ट लगाने की मांग की थी। पॉस्को के तहत पुरे मामले की छानबीन की जायेगी और जरुरी कार्यवाही की जायेगी, ऐसा यूपी पुलिस ने कहा है।

क्या है ‘पोक्सो’

पोक्सो अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसका पूर्णकालिक अर्थ होता है ‘प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फार्म सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट 2012’ यानी ‘लैंगिक उत्पीड़न’ से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम 2012. इस एक्ट के अनुसार, नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है और यह एक्ट बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट, सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए अमल में लाया गया।

Related posts

आईजी ने किया साइबर सिक्योरिटी सेल का उद्घाटन

Desk
1 year ago

विहिप ने जारी की हिन्दू परिवारों के पलायन की सूची, सपा ने लगाया बदनाम करने का आरोप

Kumar
8 years ago

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में चलाए गए अभियान में अलग अलग थानों से 08 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version