Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर : एसपी सिटी सुरेन्द्र दास द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की आशंका

कानपुर : एसपी सिटी सुरेन्द्र दास की संदिग्ध हालात में बिगड़ी तबीयत , जहरीला पदार्थ खाने की आशंका , गम्भीर हालत में आईसीयू में हैं भर्ती  , मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद , अधिकारियों ने अभी कुछ भी बताने से किया इंकार , 2014 बैच के IPS हैं सुरेन्द्र दास।

कानपुर में तैनात आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया है। उनको गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हांलाकि पुलिस अधिकारी अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जहर खाने का मामला बड़े अधिकारी से जुड़ा होने के कारण नीचे के अधिकारी कुछ  भी बोलना से बच रहे हैं। इस बारे में बात करने की कोशिश की गई लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका। विभाग के विश्वस्त्र सूत्रों ने इसकी पुष्टी की है।

रिजेंसी अस्पताल में हैं भर्ती, हालत बेहद गंभीर  

बताते चलें कि आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास इस वक्त कानपुर में एसपी पूर्वी के पद पर तैनात थे। कुछ समय पूर्व ही उनकी तैनाती हुई थी। घटना से पूरे पुलिस महकमें में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास का इलाज चल रहा है। उधर, उनको देखने अभी कुछ देर पहले रिजेंसी अस्पताल में एसपी सिटी और आयुक्त कानपुर भी पहुंचे हैं। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=Rjsknfn50ro&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/२-3.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

परीक्षा देकर वापस घर लौट रही बीए की छात्रा को बाईक सवार दो युवकों ने लिफ्ट देकर जंगल मे किया बलात्कार का प्रयास, पीड़ित छात्रा की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार, थाना स्योहारा इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कानून-व्यवस्था में लगातार सुधार जारी है- CM योगी आदित्यनाथ

Divyang Dixit
7 years ago

थाना देहात कोतवाली के पेपर मिल रोड पर ट्रक की चपेट में आने से देवबंद के मकरबा निवासी प्रदीप व रवी की घटना स्थल पर मौत, रवी अपनी शादी के कार्ड लेकर बाटने के लिए आ रहा था, जबकी उसकी बुआ का बेटा प्रदीप पीछे बैठा हुआ था, बताया जा रहा है ओवर टेक करते समय दो बाईक आपस मे टकरा गई, मृतक युवक वरिष्ठ बसपा नेता पूर्व विधायक जगपाल सिह के रिश्तेदार बताये जाते है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version