लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए पिछले माह आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी किया जा सकता है। लविवि प्रशासन का कहना है कि सभी 43 विषयों में एडमिशन के लिए 10 जून से 17 जून तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा समाप्त होने के करीब एक माह बाद तक परिणाम नहीं जारी किया जा सका। हालांकि बताया जा रहा है परिणाम तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे जारी भी कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें : तेज़ बारिश बनी कानपुर के लिए मुसीबत!

पीजी कोर्सेस में एडमिशन का परिणाम गुरुवार तक  हो सकता है जारी

  • पोस्ट ग्रेजुएट पीजी कोर्सेस में एडमिशन का परिणाम गुरुवार तक जारी करने की उम्मीद है।
  • एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि परिणाम तैयार कर लिया गया है।
  • हालांकि मंजूरी के लिए वीसी के पास भेजा गया है।
  • मंजूरी मिलते ही एडमिशन का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
  • हमारी पूरी कोशिश है कि गुरुवार देर शाम या फिर शुक्रवार तक परिणाम जारी कर दिया जाए।
  • प्रो. मिश्रा ने बताया पीजी कोर्सेस में काउंसलिंग की जिम्मेदारी सभी विगाध्यक्षों को सौंपी गई है।
  • परिणाम जारी होने के बाद विगाध्यक्ष अपने स्तर से काउंसिलिंग की तारीख घोषित कर सकते है।
  • काउंसलिंग से पहले सभी विभागों को हमसे सीट अपलोड करने के लिए कहना है।
  • इसके बाद विभाग काउंसलिंग  शुरू करा सकेंगे।
  • उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि 22 जुलाई तक हर हाल में सभी कोर्सेस की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करा लिया जाएगा।
  • कई यूजी कोर्सेस के लास्ट इयर के रिजल्ट जारी होने में देरी से पीजी काउंसलिंग लेट हो रही है।
  • यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बीते कुछ दिनों में बीएससी व बीए के फाइनल इयर के सभी  कोर्सेस के परिणाम जारी कर दिए है।
  • इसके बाद अब पीजी एडमिशन प्रक्रिया में यूनिवर्सिटी ने तेजी दिखाना शुरू किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें