राजधानी के हजरतगंज इलाके में पिछले (Post mortem) महीने सड़क पर मिले कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। आईएएस की मौतें नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुराग तिवारी की मौत हॉर्ट अटैक से नहीं हुई थी बल्कि एक हत्या थी। इस रिपोर्ट के बाद हार्ट अटैक वाली बात सिरे से खारिज हो गई।
पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जानिए क्यों
बॉडी पर मिली एंटी मार्टम इंज्युरी
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, आईएएस अनुराग की बॉडी पर एंटी मार्टम इंज्युरी मिली है।
- इससे ये साफ हो गया कि उनकी मौत हार्ट-अटैक से नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई थी।सीबीआई की टीम अब इसी को आधार बनाकर आगे की जांच करेगी।
- बता दें कि अनुराग के घरवाले पहले से ही हत्या की बात कह रहे थे।
- अनुराग के पिता बीएन तिवारी ने भी मीडिया में बड़ा बयान दिया था कि उनका बेटा बहुत ही ईमानदार अधिकारी था।
- जिससे उनके सीनियर जलन रखते थे।
- उन्होंने कहा था कि अनुराग की मौत स्वाभाविक नहीं है।
- अब पीएम रिपोर्ट ने उनकी (Post mortem) बात को पूरी तरह से सत्यापित कर दिया है।
वीडियो: युवक की मौत पर बवाल, ट्रक में लगाई आग
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- आईएएस अनुराग तिवारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी के साथ उनके 19 नंबर कमरे में मीराबाई मार्ग गेस्ट हॉउस में रुके थे।
- 17 मई 2017 दिन बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे उनका शव मीराबाई मार्ग पर गेस्टहाऊस के निकट लगे ट्रांसफार्मर के सामने सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला।
- राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पुलिस को उनकी तलाशी के दौरान जेब से पर्स और पैसे मिले हैं।
- पुलिस ने जेब से मिले आईकार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त की।
मुरादाबाद गैंगरेप: महिला के आरोप निकले फर्जी, युवकों के साथ होटल में जाते CCTV में कैद
- प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक अधिकारी के मुंह और सिर पर चोट के निशान थे।
- आईएएस अधिकारी का शव मिलने की सूचना मिलते ही आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- एसएसपी ने बताया प्रारंभिक पड़ताल में यह सामने आया है कि उन्होंने मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपने साथियों के साथ खाना खाया।
नेपाल बॉर्डर पर SSB ने 40 तलवारों का जखीरा किया बरामद
- आशंका है कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले होंगे और उनकी सड़क पर गिरने से मौत हो गई।
- पूछताछ में पता चला है कि वह मंसूरी में ट्रेनिंग लेने के बाद दो दिन पहले लखनऊ आये थे।
- एसएसपी ने बताया कि आईएएस अधिकारी के का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल की देखरेख के बीच वीडियोग्राफी करके (Post mortem) करवाया गया इसमें मौत की वजह दम घुटने से बताया गया था।
वीडियो: एक ही ट्रैक पर आईं तीन एक्सप्रेस ट्रेनें, टला बड़ा हादसा