अमेठी – केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी आज अपने अमेठी दौरे पर हैं. जिसको लेकर उनके स्वागत की तैयारियां हो रही हैं और इस आज वह अमेठी में कई योजनाओं का शिलान्यास करने वाली हैं , लेकिन स्मृति ईरानी के अमेठी पहुंचने से पहले समाजवादी पार्टी ने अमेठी में उनके खिलाफ पोस्टरवार के जरिए केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को गुजराती ईरानी का दर्जा देते हुए उन्हे अमेठी से वापस जाने कि चुनौती दी है.
सूचना प्रसारण मंत्री के खिलाफ पोस्टरवार:
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी आज अपने 20वें एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस के गढ़ अमेठी को आज केंद्रीय मंत्री करोड़ों का तोहफा देने आ रही हैं। अमेठी मे वह आज कई छोटी बड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगी, लेकिन स्मृति ईरानी के अमेठी पहुचने से पहले सपा नेता ने उनके खिलाफ पोस्टरवार शुरू कर दिया है.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=catzjg2sn7A&t=36s” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/11/fgsdgsdgsdgsg.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव ने केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे पर पहुंचने से पहले पोस्टरवार के जरिए उन्हें गुजराती इरानी वापस जाओ कि उपाधि देते हुए खुली चुनौती दी है.
स्मृति ईरानी को बताया गुजराती ईरानी:
सपा छात्र नेता जय सिंह यादव ने मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ पोस्टरवार शुरू कर दिया है. सपा छात्र नेता ने शहर के प्रमुख यातायात मार्गो पर बीती रात उत्तर भारतीयो पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर पोस्टर लगवा दिए हैं और पोस्टर पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को गुजराती ईरानी बताते हुए लिखा है –
“आपके राज्य गुजरात मे लगातार उत्तर भारतियों पर अत्याचार हो रहा है और जब आप उनके साथ नही तो आप को उत्तर भारत की अमेठी मे, आने का कोई अधिकार नहीं”.
बता दें कि गुजरात में उत्तर भारतीयो पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर अमेठी के समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव ने बीते दिनों भी अपने समर्थको संग प्रर्दशन किया था.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]