उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पीगुरु प्रसाद ने निगम की बसों में विशेष श्रेणी के लाभार्थियों (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/लोकतंत्र सेनानी/मान्यता प्राप्त पत्रकार/राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त अध्यापक) को मिलने वाले निःशुल्क बस यात्र सुविधा के लिए (Postpaid smart card) पोस्ट पेड स्मार्ट कार्ड की नियमित व्यवस्था परिवहन निगम के डिपो स्तर पर कर दी है।
छोटा राजन गैंग का अपराधी खान मुबारक गिरफ्तार!
35 दिन चलेगा अभियान
- 25 जुलाई से 30 अगस्त के बीच एक विशेष अभियान चलाकर इन्हें प्रत्येक डिपो पर बनाया जायेगा।
- कैम्प में पोस्ट-पेड स्मार्ट-कार्ड बनवाने के लिए निम्नवत प्रपत्र के साथ कैंप में आवेदक को पहुंचना होगा।
केंद्र ने 35 आईएएस अधिकारियों को दी नई तैनाती!
- इसे बनवाने के लिए निदेशालय बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा विभाग, उप्र से मिला परिचय पत्र, फोटो/पता पहचान पत्र(वोटर कार्ड/राशन कार्ड/बैंक पासबुक/आधार कार्ड), पासपोर्ट साइज के दो फोटो और मोबाइल नंबर आदि दिखाना होगा।