Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पीएम मोदी की आगरा रैली आज, गरीबी न दिखे इसके लिए पर्दे से ढकी गई गरीबो की झोपड़ियां

Poverty should not seen, for which curtain covered poor huts in PM's rally

Poverty should not seen, for which curtain covered poor huts in PM's rally

पीएम मोदी की आगरा रैली आज, गरीबी न दिखे पर्दे से ढकी गई गरीबो की झोपड़ियां

राजनैतिक पार्टियों में अब तो दिखावे की भी हद हो गई है।  जहाँ आपने सही सुना।  एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे बीजेपी द्वारा स्थानीय शासन प्रशासन की मदद से पीएम मोदी आगमन से पहले ही उन्हें गंदी, गरीब घर या झोपड़ियाँ न दिखे इसकी पूर्व से ही तैयारियां कर दी गई। अब जानते है आखिर क्या है पूरा मामला। आज आगरा में होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। यह पहला मौका है जब योगी और मोदी आगरा में एक साथ दिखेंगे। इसके लिए तैयारी भी खास तरह से की गई है। शहर में न गरीबी नजर आएगी और न ही गंदगी।  कोठी मीना बाजार मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर प्रशासन ने मंगलवार को कोठी मीना बाजार के आसपास अस्थायी रूप से झोपड़ियां डालकर रहे गरीबों को उजाड़ दिया।

या तो रैली में जाएं या फिर झोपड़ियों के अंदर कैद रहें, जारी किया फरमान

इतना ही नहीं, कोठी मीना बाजार के आसपास के गरीब लोगों से यह भी कहा गया है कि वे या तो रैली में जाएं या फिर झोपड़ियों के अंदर कैद रहें। कोठी मीना बाजार मैदान में, रावत पेट्रोल पंप की ओर, डाइट परिसर की ओर और नगर निगम के हॉस्पिटल (गरीब खाने) की ओर बड़ी संख्या में बेघर बेसहारा लोग झोपड़ियां डालकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। कोठी मीना बाजार मैदान में निवास करने बंजारे समाज के तंबू डेरे तो वहां सभा की तैयारियों के साथ ही हटा दिए गए थे।

झोपड़ियों के बाहर लगाये पर्दे, सामने तैनात किया पुलिस के जवान

वहीं मैदान से दूर की कुछ झोपड़ियों को पर्दे से ढंक दिया गया है। उन्हें पीएम के वापस जाने तक बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। झोपड़ियों के बाहर पर्दे लगा दिए हैं। उनके आगे पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। इसी तरह गंदगी को छिपाया गया। गंदी दीवारों पर पेंट कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर के नगर निगम ने दिन रात एक कर दिये हैं। सभा स्थल (कोठी मीना बाजार मैदान) से लेकर प्रधानमंत्री के रूट और शहर के अन्य हिस्सों में विशेष सफाई चला रहा है।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना में 3000 लोग हुए ठगी का शिकार, FIR दर्ज!

Sudhir Kumar
8 years ago

बलिया: सिकंदरपुर आग के हवाले, धारा 144 लागू

Kamal Tiwari
7 years ago

कैबिनेट मंत्री एस पी बघेल की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नोटिस का जवाब न देने पर जतायी सख्त नाराजगी, कोर्ट ने मंत्री से 23 अप्रैल को स्पष्टीकरण किया तलब, पूछा कोर्ट के आदेश और कानूनी प्रक्रिया का क्यों नहीं किया पालन, कहा सन्तोषजनक जवाब न देने पर कोर्ट करेगा सिफारिश, मंत्रिमण्डल से हटाने और अधिकार सीज करने का सीएम और गवर्नर से कोर्ट करेगा शिकायत, कोर्ट की कैबिनेट मंत्री के रवैये पर भी की टिप्पणी, कहा संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का आचरण ऐसा तो आम आदमी से क्या हो उम्मीद, कोर्ट ने कहा आपने कोर्ट की कार्यवाही को मजाक बनाकर रख दिया, ओबीसी का होते हुए एससी का जाति सर्टिफिकेट लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप, टुण्डला विधान सभा सीट पर रनर रहे राकेश बाबू ने दाखिल की है चुनाव याचिका, याचिका में आरोप एस पी बघेल गडरिया जाति हैं, लेकिन धनगर जाति का सर्टिफिकेट लगाकर लड़ा है चुनाव, जस्टिस एम सी त्रिपाठी की एकलपीठ ने दिया आदेश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version