उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार 13 जून को पॉवर ग्रिड कारपोरेशन(power grid corporation) के प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। प्रेजेंटेशन के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए। पॉवर ग्रिड कारपोरेशन के प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में पीएम मोदी के पॉवर टू ऑल, 24 घंटे बिजली सप्लाई और बिजली चोरी रोकने के सन्दर्भ में चर्चा की गयी।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कथन को साकार करेंगे(power grid corporation):
- उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को पॉवर ग्रिड कारपोरेशन की समीक्षा बैठक की।
- इस दौरान बैठक में पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ने ऊर्जा मंत्री के सामने प्रेजेंटेशन दिया।
- प्रेजेंटेशन के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि, पॉवर टू ऑल के पीएम और मुख्यमंत्री के कथन को साकार करेंगे।
24 घंटे बिजली देंगे(power grid corporation):
- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आगे 24 घंटे बिजली वितरण पर बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, 10 प्रतिशत या कम लाइन लॉस वाले सभी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देंगे।
बिजली चोरी रोकने के लिए बनाये जायेंगे थाना(power grid corporation):
- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आगे बिजली चोरी रोकने पर बात की।
- उन्होंने कहा कि, सभी जिलों में बिजली चोरी रोकने के प्रयास जारी है।
- साथ ही उन्होंने बताया कि, चोरी रोकने के लिए सभी जिलों में थाने भी बनाये जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#power grid corporation presentation
#power grid corporation presentation today chaired by shrikant sharma
#Power Minister
#power minister shrikant sharma
#power minister shrikant sharma chaired power grid corporation meeting
#Shrikant Sharma
#उत्तर प्रदेश
#ऊर्जा मंत्री
#ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
#पॉवर ग्रिड कारपोरेशन
#प्रेजेंटेशन कार्यक्रम
#योगी सरकार
#श्रीकांत शर्मा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार