ऊर्जा मंत्री ने ट्रैक्टर चलाकर किया कुम्भ मेला क्षेत्र का निरीक्षण

मथुरा-

वृंदावन में 16 फरवरी से आयोजित होने वाले कुम्भ मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों को देखते हुए जहां प्रशासन द्वारा तेजी के साथ कार्य कराया जा रहा है। वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी कार्य की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार को ऊर्जा मंत्री कुंभ मेला की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए ट्रैक्टर की न सिर्फ सवारी की बल्कि खुद ही उसे चलाते हुए कुम्भ मेला क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने मेला क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों एवं निर्माणाधीन ब्रह्मर्षि देवराह बाबा घाट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को मेला से पूर्व पूरा कराया जाए। साथ ही कहा कि कार्य की गुणवत्ता में कमी एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोरोना की वैक्सीन पर हो रही राजनीति पर कहा कि यह विपक्ष की मुगलिया सोच है और उन्हें गुलामी की जंजीर से बाहर आना चाहिए। वहीं किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि छोटी जोत के किसान मोदी जी के साथ हैं। मोदी जी बिचौलिया खत्म करना एवं किसानों को आर्थिक स्वावलंबी बनाना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस नहीं चाहती कि बिचौलिया खत्म हो, क्योंकि कांग्रेस की इनकम बिचौलियों से ही होती है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें