पॉवर आफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री व ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह से की मुलाकात का ज्ञापन सौंपा।
- एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मंत्री से मांग करते हुए कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षो से हो रहे दलित अभियन्ताओं के उत्पीड़न व भेदभाव पर रोक लगे, उनका सम्मान वापस दिलाया जाये।
- ऊर्जा राज्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसी के साथ भेदभाव व उत्पीड़ात्मक कार्यवाही नहीं होगी।
सम्मान वापस दिलाने की मांग
- उप्र पावर आफीसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल आज प्रदेश के परिवहन प्रोटोकाल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा।
- ऊर्जा राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मंत्री से कहा कि पिछले 5 वर्षों से दलित व पिछड़े वर्ग के अभियन्ताओं को सभी बिजली कम्पनियों में हासिए पर रखा गया है।
- मांग है कि दलित व पिछड़े वर्ग के सभी अभियन्ताओं को उनका सम्मान वापस दिलायें।
यह दिया आश्वासन
- ऊर्जा राज्य मंत्री ने संगठन के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं पर हम गम्भीरता से विचार करेंगे।
- किसी के साथ कोई अन्याय व भेदभाव नहीं होगा।
- समय-समय पर आप सभी मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते रहें।
- एसोसिएशन के कहा है कि सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में चलायी जाने वाली सभी योजनाओं में अपना पूरा अहम योगदान देगा और प्रदेश में सभी को 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने में सरकार के हर कदम पर अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें- बस डिपो में मिलेगी वाईफाई की सुविधा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें