ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यूपी में बिजली चोरी करने वालों को लेकर बड़ा बयान दिया है. 24 घंटे बिजली देने की बात कहने वाले ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वो संकल्पित हैं कि सभी को बिजली मिले.
कटिया लगाने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा:
- बिजली की समस्या से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी भी बड़ी समस्या है.
- समय से बिल न देना और बिना कनेक्शन बिजली चोरी से जलाना भी समस्या है.
- इसपर उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- गौरतलब है कि सभी बकायेदारों को 15 जून तक बिजली का बिल जमा करना है.
- उसके बाद बिजली विभाग कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर सकता है.
- इसी मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी की समस्या से वो सूबे को निजात दिलाएंगे.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि औद्योगिक नीति के ड्राफ्ट पर काम हो रहा है.
- ड्राफ्ट के लिए सभी वर्गों से सलाह ली जाएगी.
- पूर्वांचल और बुंदेलखंड पर फोकस किया जायेगा.
- पिछली सरकार पर भी उन्होंने हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने मिलकर सूबे को लुटा.
- साथ ही उन्होंने राहुल गाँधी पर भी हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है.
ओटीएस योजना से मध्यांचल का 30 फीसद बढ़ा राजस्व!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें