प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे शौच मुक्त अभियान के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार घर-घर शौचालय बनवाने पर जोर दे रही है. जिससे हर तरफ न केवल स्वच्छता रहे बल्कि प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना भी साकार हो सके.  इसी क्रम में आज मोहनलालगंज विकासखंड के ग्रामसभा अचलीखेङा के प्रधान ने खुले में शौच करने पर 500रू जुर्माना लगाने का फरमान जारी किया है.

मिलने वाली सरकारी सुविधाओं पर भी लगेगी रोक-

https://youtu.be/-TxGQ0C1a1s

  • मोहनलालगंज विकासखंड के ग्रामसभा अचलीखेङा में आज प्रधान ने एक फरमान जारी किया है.
  • जिसके तहत खुले में शौच करते हुए पकड़े जाने पर व्यक्ति को 500रू जुर्माना देना पड़ेगा.
  • सिर्फ यही नही व्यक्ति के परिवार को मिलने वाली राशन, पेंशन , बिजली एवं गैस सरकारी सुविधाएँ भी रोक दी जायेंगी.
ये भी पढ़ें : 50 साल से अधिक उम्र वाले IAS अफसरों की होगी ‘अग्‍निपरीक्षा’
  • बता दें कि प्रधान ने यह फरमान बीडीओ के निर्देश पर जारी किया है.
  • हालांकि प्रधान के इस फरमान पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है.
  • उनका ये भी कहना है कि आला अधिकारियों की नजर मे नबंर बढ़वाने लिये बीडीओ के निर्देश पर प्रधान ने फरमान जारी किया है.

खुले में शौच को रोकने के लिए ललितपुर में भी की जा चुकी है पहल-

  • पीएम मोदी द्वारा देश भर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौच मुक्त अभियान की शुरुवात की गई थी.
  • जिसके बाद से प्रदेश सरकार के साथ-साथ जहाँ जिला प्रशासन भी स्वच्छता की ओर खास ध्यान दे रहा है.
  • वहीँ गाँव और शहरों में सफाई के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था पर भी ख़ासा ध्यान दिया जा रहा है.
  • इसी क्रम में यूपी के ललितपुर में प्रशासन द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई है.
  • बता दें कि इस पहल के तहत प्रशासन ने ललितपुर में शौचालय नही तो बंदूक नही का नियम शुरू कर दिया है.
  • जिसके तहत जिनके घरों में शौचालय नही हैं उनके शस्त्र लाइसेंस रद्द किये जायेंगे.
  • इसके साथ ही प्रशासन शौचालय न होने पर ग्रामीणों के सरकारी राशन पर भी रोक लगा सकता है.
ये भी पढ़ें : BRD: हाईकोर्ट में पेश की गई जांच की सीलबन्द रिपोर्ट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें