उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कारगार साबित हो रही है. इस योजना से कई नौजवानों को रोजगार मिल रहा हैं.
नौजवानों को मिल रहा प्रशिक्षण के बाद रोज़गार:
वैसे तो पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं को देश में चलाया जिसमें लोगों को काफी हद तक फायदे हुए हैं.
ऐसी कई केंद्र सरकार की योजनायें हैं जिससे ज्यादातर गरीब जनता को काफी लाभ मिला है.
इन्हीं महत्वपूर्ण योजनाओं में एक योजना है, कौशल विकास योजना. जहां देश की जनता जैसे तैसे अपने बच्चों की पढ़ाई पूरी करवा लेती थी, वहीं कंप्यूटर कोर्स व अन्य ट्रेनिंग कराने में असमर्थ रहती थी.
बेरोजगार नौजवानों के लिए एक आस बनी कौशल विकास योजना:
ऐसे में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बहुत ही लाभकारी साबित हुई. जिसके चलते युवक युवतियों को रोजगार मिल रहे हैं, जिससे वह अपना जीवन खुशहाली से व्यतीत कर रहे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री की कौशल विकास योजना के तहत चल रहा कौशल विकास केंद्र सीतापुर महिंद्रा स्किल ट्रेनिंग एंड डिपार्टमेंट प्रा. लि. से ट्रेनिंग लेकर कई बच्चे अपना रोजगार कर रहे हैं.
कई लड़के मॉल जैसे स्थानों पर अपनी नौकरी कर रहे हैं, जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण बहुत ही आसानी से कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं उनका परिवार बहुत ही खुश हाल है.