प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी आवास योजना की प्रगति उत्तर प्रदेश में बेहद धीमी है. ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति से नाराज़ यूपी की योगी सरकार ने योजना में लापरवाही बरतने वाले सात अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है.
परियोजना निदेशक को किया गया निलंबित-
- शहरों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण किएय जा रहे हैं.
- लेकिन सूबे में इस परियोजना को पूरी काटने की रफ़्तार बेहद धीमी है.
- जिसे देखते हुए यूपी की योगी सरकार ख़ासा नाराज़ है.
- ऐसे में सरकार ने परियोजना में लापरवाही बरतने वाले सात अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है.
- बता दें कि ये कार्रवाई प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त हुए जनपद कन्नौज के परियोजना निदेशक को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिए हैं.
- वहीँ जनपद गाजीपुर एवं बलिया के परियोजना निदेशक द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति में रुचि न लेने तथा लापरवाही बरतने के कारण इनके विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही संस्थित कर दी गई है.
- इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी महोबा/बलिया तथा परियोजना निदेशक महोबा, सीतापुर, सुल्तानपुर से स्पष्टीकरण मांगा गया है.