अयोध्या-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे अयोध्या अयोध्या।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे अयोध्या अयोध्या। राम नगरी पहुंचकर हनुमान गुफा मंदिर पर संतों से की मुलाकात। लिया आशीर्वाद।अयोध्या पहुंचे शिवपाल सिंह यादव का बयान।
चुनाव नजदीक आ रहा है तो सरगर्मी तेज है। 2 साल पहले हमने दिया था नारा गैर भाजपा वाद। सभी विपक्ष इकट्ठा हो भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए। राम मंदिर जमीन विवाद पर बोले शिवपाल सिंह यादव। संपूर्ण देश की जनता ने दिया है राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण। एक एक पाई का होना चाहिए हिसाब। निष्पक्ष संस्था के द्वारा होनी चाहिए जांच। सत्ताधारी दल पर बोला हमला बोले भाजपा के पास पैसे की नहीं है कमी। देश के खजाने का हुआ है बुरा हाल।पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमराई है जिसका असर जनता पर सीधा सीधा पड़ रहा है। लगे हुए आरोपों पर निष्पक्षता दिखाएं भारतीय जनता पार्टी। जिला पंचायत अध्यक्ष पर पर्चा दाखिल न कर पाने वालों पर भी बोले शिवपाल सिंह यादव।सत्ता का हुआ है दुरुपयोग। निष्पक्ष नहीं हुआ है चुनाव। इटावा में सपा को दिया है पंचायत चुनाव में समर्थन। बीजेपी वहां पर पाई है एक सीट। जिला अध्यक्षों पर हुई कार्रवाई है शीर्ष नेतृत्व का मैनेजमेंट है कमजोर समाजवादी पार्टी पर भी बोला हमला किसी समय भाजपा की बी टीम बता रहे थे हमारी पार्टी को। अच्छा है एक्शन लिया है अभी बहुत एक्शन की है जरूरत। अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट को लेकर बोले शिवपाल यादव।अभी तक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नहीं कर पाए कोई भी वादा पूरा। केवल झूठा वादा करते हैं।कब तक चलेंगे झूठे वादे। हमने पहले एक गैर भाजपा वाद का नारा दिया है यदि सभी पार्टियां इकट्ठे नहीं होती तो सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी। सरकार बनाएगी बूथ स्तर पर की जाएगी तैयारी।
Report -Vinod