यूपी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी पार्टियां तरह-तरह से युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि 2017 में युवा वर्ग किसी भी पार्टी के लिए जीत का बड़ा रोल निभा सकते हैं। ऐसे में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यूपी में बीजेपी की सरकार बनने पर हर साल 1 करोड़ रोजगार देने का दावा किया है।
युवा वर्ग पर नज़र :
- केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज सहारनपुर में थे।
- वह यहां स्किल इंडिया कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
- उन्होंने दिल्ली रोड सरस्वती विहार में आयोजित कार्यक्रम में 1500 युवाओं को जॉब लेटर दिए।
- इसके बाद उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा।
- उन्होंने मोदी सरकार की तारिफ की।
- उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- यही नहीं बल्कि हर साल 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।