हर्षोल्लास से मना ठाकुर बांकेबिहारी का प्राकट्योत्सव

मथुरा-

जन जन के आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी जी का प्राकट्योत्सव सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राकट्य उत्सव के पावन मौके पर उनकी प्राकट्यस्थली श्रीनिधिवनराज मन्दिर में प्रातः से ही भक्तों की उमड़ने लगी। जहां मन्दिर के सेवायत गोस्वामियों के साथ-साथ भक्तों द्वारा केलिमाल पदों व बधाई गायन के मध्य दूध, दही आदि पंचामृत से अपने आराध्य के प्राकट्य स्थल का अभिषेक कर स्वयं को धन्य किया। साथ ही आनन्दित भक्तजन कुंजबिहारी श्री हरिदास, बधाई हो बधाई बांकेबिहारी बधाई हो एवं जयकारे लगाते हुए अपनी खुशी का इजहार करने लगे। जिससे सम्पूर्ण मन्दिर परिसर जयघोष एवं बधाई गायन से गुंजायमान हो उठा। अभिषेक व पूजन के पश्चात स्वामी हरिदास महाराज ठाकुर बांकेबिहारी को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिये विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर पहुंचे। बैंडबाजों के मध्य नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली बधाई शोभायात्रा में जहाँ स्वामी हरिदास महाराज का सुसज्जित चांदी का रथ एवं अन्य डोले सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। वहीं धार्मिक धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे महिला-पुरुष भक्त बधाई शोभायात्रा को और अधिक शोभायमान कर रहे थे।

बाइट- रोहित गोस्वामी, मंदिर सेवायत

बाइट- भक्त

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें