उत्तर प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजधानी लखनऊ में कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पार्टी के लिए 2017 के चुनाव जीने या मरने जैसे हैं।
मीटिंग में हुई हाथापाई:
- प्रदेश कांग्रेस के लिए 2017 के खेवनहार प्रशांत किशोर ने राजधानी लखनऊ में मिर्जापुर और आजमगढ़ डिवीजन के नेताओं से मीटिंग की।
- मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में कांग्रेसी नेताओं के बीच हाथापाई हो गयी, जिसे सीनियर लीडर्स के हस्तक्षेप के बाद शांत कराया गया।
- मीटिंग में प्रशांत किशोर ने कहा कि, 2017 पार्टी के लिए जीने या मरने जैसा है और आने वाले एक-दो महीने पार्टी के लिए काफी अहम् होंगे।
- इसके साथ ही उन्होंने मीटिंग में कहा कि, जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं अपना नाम जमा करा दें।
- उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा की मीडिया रिपोर्टस को पढ़ते समय अपने पॉलिटिकल सेंस का इस्तेमाल करें।
- प्रशांत किशोर 28 मई तक सूबे में ऐसी ही कई मीटिंग करेंगे।
- मीटिंग में एनएचआईए द्वारा जमीन अधिग्रहण कर लखनऊ से वाराणसी रोड को फोरलेन बनाने, पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा और किसानों के लिए 50 हजार रुपये के कर्ज तक की माफ़ी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी।