उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनावों में कांग्रेस के खेवनहार प्रशांत किशोर ने कमर कसनी शुरू कर दी है। राजनीतिक रणनीतिज्ञ प्रशांत किशोर की टीम ने लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में बैठना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वहां किसी का भी आना जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो प्रशांत किशोर खुद भी अगले महीने से उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो सकते हैं।
एक हफ्ते में करेंगे लखनऊ का दौरा:
- प्रशांत किशोर ने 2017 के चुनावों की तैयारी करनी शुरू कर दी है।
- पीके की टीम ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठना शुरू कर दिया है।
- बिल्डिंग के सबसे ऊपरी तल पर उन्हें कमरा दिया गया है, जहाँ किसी का भी आना जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
- जानकारों के मुताबिक, प्रशांत किशोर अगले हफ्ते के अंदर ही लखनऊ का दौरा कर सकते हैं।
- प्रशांत किशोर अगले महीने से यूपी में पूरी तरह सक्रिय हो जायेंगे, उनकी टीम ने उनके निर्देशों पर होमवर्क करना शुरू कर दिया है।
- टीम ने जिला अध्यक्षों से संपर्क कर के उनसे कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही विधानसभा के संभावित उम्मीदवारों पर भी काम चल रहा है।
- प्रत्याशी और विधानसभा के कई पहलुओं पर गौर कर प्रत्याशियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा।
- प्रशांत किशोर लखनऊ में अगले हफ्ते 20 अलग अलग संगठनों के साथ बैठक करेंगे।
- बैठक 20 अप्रैल को होनी थी, जिसे बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दिया गया।
- प्रशांत किशोर 26 अप्रैल को मंडलों के दौरे पर जाने वाले थे, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।
सूबे की कांग्रेस का चेहरा बदलने की चर्चाओं के बीच प्रशांत किशोर इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर देना चाहते हैं, और वो चाहते हैं की जिस अध्यक्ष के साथ वो दौरा शुरू करें, चुनाव के अंत तक वही कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाले।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें